[Jubin Nautiyal & Suvarna Tiwari "Bawaria" के बोल]
[Verse 1: Suvarna Tiwari]
बेरंग थी मैं, है रंग दिया
मिला जो तेरा है संग पिया
[Pre-Chorus: Suvarna Tiwari]
मैं तेरी हवा में कहाँ उड़ गई
तूने मोड़ा जहाँ, मैं वहाँ मुड़ गई
हाँ, तेरे बिना बाजे ना ये पायलिया, ओ
[Chorus: Suvarna Tiwari & Choir]
मैं नचूं कमरिया बाँध के
मेरा सब कुछ तुझको मान के
तेरी धुन में सीना तान के
तेरी हो गई, हो गई, हो गई बावरिया
मैं नचूं कमरिया बाँध के
मेरा सब कुछ तुझको मान के
तेरी धुन में सीना तान के
तेरी हो गई, हो गई, हो गई बावरिया
ओ, बावरिया
ओ, बावरिया
बावरिया
[Verse 2: Jubin Nautiyal]
खोया-खोया सा
खोया, खोया, खोया-खोया सा
खोया-खोया सा रहता हूँ यहीं
आज-कल मेरे यारों में
दिल मेरा कहीं लगता ही नहीं
चल चले कहीं तारों में
किसी को कुछ भी तू ना बताना
थोड़ा सा पागल है ये ज़माना
तू जब से मिला तब से मैं तेरा हुआ
है सबको पता
[Pre-Chorus: Suvarna Tiwari]
हाँ, तेरी हवा में कहाँ उड़ गई
तूने मोड़ा जहाँ, मैं वहाँ मुड़ गई
हाँ, तेरे बिना बाजे ना ये पायलिया, ओ
[Chorus: Suvarna Tiwari]
मैं नचूं कमरिया बाँध के
मेरा सब कुछ तुझको मान के
तेरी धुन में सीना तान के
तेरी हो गई, हो गई, हो गई बावरिया
मैं नचूं कमरिया बाँध के
मेरा सब कुछ तुझको मान के
तेरी धुन में सीना तान के
तेरी हो गई, हो गई, हो गई बावरिया
[Bridge: Choir]
चलूं बावरिया मैं तेरी ओर
तेरे इश्क़ ने बाँधी कैसी डोर
हुण-झुण, हुण-झुण करे दिल ये शोर
जैसे झाँझन छनके चारों ओर
चलूं बावरिया मैं तेरी ओर
तेरे इश्क़ ने बाँधी कैसी डोर
हुण-झुण, हुण-झुण करे दिल ये शोर
जैसे झाँझन छनके चारों ओर
[Outro: Choir]
तू नचे कमरिया बाँध के
तेरा सब कुछ मुझको मान के
मेरी धुन में सीना तान के
मेरी हो गई, हो गई, हो गई बावरिया
Bawaria was written by Ozil Dalal.
Bawaria was produced by Tanishk Bagchi.
Tanishk Bagchi released Bawaria on Sat Aug 02 2025.