[Shekhar Ravjiani "Bavajud" के बोल]
[Chorus]
मंज़ूर है तू, मेरी जां, मुझे
हर ऐब के बावजूद
मैं हूँ, ना हूँ, ना तुझे हो ख़बर
तू है तो है मेरा वजूद
[Verse 1]
तू भी मुझे ना चाहे तो
थामे ना मेरी बाहें तो
शिकवा ज़रा भी है नहीं
करता नहीं हूँ तन्क़ीदें
रखता नहीं हूँ उम्मीदें
मुझ में ख़राबी है यही
[Pre-Chorus]
मैं और तू लाज़मी तो नहीं
हमहाल हूँ हूबहू
बिन शर्त के है अगर इश्क़ तो
है इश्क़ की आबरू
[Chorus]
मंज़ूर है तू, मेरी जां, मुझे
हर ऐब के बावजूद
[Verse 2]
बाहों में भरने से ही
महसूस होता है जो
किस काम का वो प्यार है
पहलू में रहने तक ही
मौजूदगी हो जिसकी
बस नाम का वो यार है
[Refrain]
तुझसे निभाई जब यारी
आया समझ में सारी
बातें किताबी हैं नहीं
करता नहीं हूँ तन्क़ीदें
रखता नहीं हूँ उम्मीदें
मुझ में ख़राबी है यही
[Pre-Chorus]
मैंने प्यार का ढंग दूजा कोई
सीखा नहीं, क्या करूँ?
बिन शर्त के है अगर इश्क़ तो
है इश्क़ की आबरू
[Chorus]
मंज़ूर है तू, मेरी जां, मुझे
हर ऐब के बावजूद
मैं हूँ, ना हूँ, ना तुझे हो ख़बर
तू है तो है मेरा वजूद
[Instrumental Outro]
Bavajud was written by Shekhar Ravjiani & Amitabh Bhattacharya.
Bavajud was produced by Akarsh Shetty.
Shekhar Ravjiani released Bavajud on Fri Aug 08 2025.