[Shor Police "Baramulla Title Track" के बोल]
[Verse 1: Clinton Cerejo]
दीवारों में पनाह लिए
बहुरूपिया उजालों का साया है
कोहसारों की हवाओं ने
ये जादुई-सा कोहरा बिछाया है
[Pre-Chorus: Bianca Gomes]
कौन है, क्या, कोई जाने ना
जाने अगर, पहचानें ना
मौसम के भी ठिकाने ना हैं
हर मंज़र में दिखावा-सा
दर-दर पे बहकावा-सा
रूहों पे जिस्म का पहनावा है
[Chorus: Clinton Cerejo]
कलियाँ बदलती, गलियाँ बदलती
कभी रंग में, कभी ढंग में कई राज़ ढाँपे
सोच-समझ के पार ये दुनिया
कहाँ क्या मिले, पता ना कभी चले
ये है बारामूला
[Post-Chorus: Bianca Gomes & Clinton Cerejo]
All these faces गुमराह हो रहे
Can't escape this madness, this madness (This madness)
ये है बारामूला
[Verse 2: Bianca Gomes]
दिन के तेरख़ाने, झूठों के ख़ज़ाने
तकिये तले जालों की गहरी हैं खाने
आँख झपकते ही करवट ले नज़ारे
बेरंग वो बहारें, ग़ायब वो सितारे
[Refrain: Clinton Cerejo]
चेहरों पे हैं चेहरे यहाँ
गोष सभी बहरे यहाँ
चेहरों पे हैं चेहरे यहाँ
गोष सभी बहरे यहाँ (यहाँ)
ये है बारामूला
[Pre-Chorus: Bianca Gomes & Clinton Cerejo]
कौन है, क्या, कोई जाने ना
जाने अगर, पहचानें ना
मौसम के भी ठिकाने ना हैं
हर मंज़र में दिखावा-सा
दर-दर पे बहकावा-सा
रूहों पे जिस्म का पहनावा है
[Chorus: Clinton Cerejo & Bianca Gomes]
सोच-समझ के पार ये दुनिया
कहाँ क्या मिले, पता ना कभी चले
ये है बारामूला
[Outro: Bianca Gomes & Clinton Cerejo]
All these faces गुमराह हो रहे
Can't escape this madness, this madness (This madness)
ये है बारामूला
Baramulla Title Track was written by Siddhant Kaushal & Shor Police & Clinton Cerejo & Bianca Gomes.
Baramulla Title Track was produced by Shor Police & Clinton Cerejo & Bianca Gomes.
Shor Police released Baramulla Title Track on Mon Nov 03 2025.