[Verse 1: Sonu Kakkar]
दिल ये काँच का है
दिल ये काँच का है
पर इसके टूटने की आवाज़ ना
किसी ने कभी सुनी
जितना भी संभालो ये दिल
नहीं है संभलता
[Pre-Chorus: Sonu Kakkar]
दर्द कैसे देखोगे तुम मेरे दिल का
दर्द कैसे देखोगे तुम मेरे दिल का
[Chorus: Sonu Kakkar]
बारिश में आँसुओं का पता नहीं चलता
बारिश में आँसुओं का पता नहीं चलता
[Verse 2: Nikhil D’Souza & Sonu Kakkar]
तेरी मेरी कहानी के किस्से बड़े हैं
टूटा है दिल बिखरे हुए हिस्से पड़े हैं
आजा तू आजा है दिल ये पुकारे
पागल सा दिल है ये कौन संभाले
क्यों हो गए तुम मुझसे जुदा
[Pre-Chorus: Sonu Kakkar]
प्यार सच्चा हर किसी को क्यों नहीं मिलता
प्यार सच्चा हर किसी को क्यों नहीं मिलता
[Chorus: Sonu Kakkar]
बारिश में आँसुओं का पता नहीं चलता
बारिश में आँसुओं का पता नहीं चलता
[Verse 3: Nikhil D’Souza & Sonu Kakkar]
दिल के दर्दों की दवा होती नहीं है
आँखे मेरी भी बिन तेरे सोती नही है
मोहब्बत जुनून है खत्म हो ना पाए
मिट ना सकेगी चाहे हम मिल ना पाए
अधूरी रही मैं अधूरा तू रहा
[Pre-Chorus: Sonu Kakkar]
क्या वजह है जो तू मुझसे अब नही मिलता
क्या वजह है जो तू मुझसे अब नही मिलता
[Chorus: Sonu Kakkar]
बारिश में आँसुओं का पता नही चलता
बारिश में आँसुओं का पता नही चलता
Baarish was written by Tony Kakkar.
Baarish was produced by Tony Kakkar.
Sonu-kakkar released Baarish on Tue Mar 10 2020.