[Ankur Tewari "Baahon Mein Teri" के बोल]
[Verse 1]
रहने दो बाहों में अपनी
कुछ और पल के लिए
रहने दो ख़्वाबों में खोए
बस इसी एहसास में
[Pre-Chorus]
ए, काश ऐसा हो कि मदहोश इस लम्हे में
बह जाएँ हम इस क़दर के हम गुम रहें
[Chorus]
बाहों में तेरी (Ooh, ooh, ooh-ooh, ooh, ooh, ooh)
बाहों में तेरी (Ooh, ooh, ooh-ooh, ooh, ooh, ooh)
[Verse 2]
रहने दो इस हाल में ही
दो घड़ी भर हमें
तुम हो तो आसां सा है सब
आएँ ना अब होश में
[Pre-Chorus]
ए, काश ऐसा हो कि मदहोश इस लम्हे में
बह जाएँ हम इस क़दर के हम गुम रहें
[Chorus]
बाहों में तेरी (Ooh, ooh, ooh-ooh, ooh, ooh, ooh)
बाहों में तेरी (Ooh, ooh, ooh-ooh, ooh, ooh, ooh)
[Bridge]
चुरा लाएँ कुछ पल अपने लिए
खो जाएँ इन ख़्वाबों में के तेरे बिना
रह पाते हैं नहीं
रह पाते हैं नहीं
रह पाते हैं नहीं
रह पाते हैं नहीं
[Outro]
हमको पुकारोगे तो आएँगे हम ज़रूर
जब भी पुकारोगे तो आएँगे हम हुज़ूर
हमको पुकारोगे तो आएँगे हम ज़रूर
जब भी पुकारोगे तो आएँगे हम हुज़ूर
(Ooh, ooh, ooh-ooh, ooh, ooh, ooh)
(Ooh, ooh, ooh-ooh, ooh, ooh, ooh)
Baahon Mein Teri was written by Ankur Tewari.
Baahon Mein Teri was produced by Jehangir Jehangir & Stuart DaCosta.
Ankur Tewari released Baahon Mein Teri on Sun Dec 10 2023.