Aur Ho by Mohit Chauhan (Ft. Alma Ferovic)
Aur Ho by Mohit Chauhan (Ft. Alma Ferovic)

Aur Ho

Mohit Chauhan * Track #4 On Rockstar

Aur Ho Lyrics

मेरी बेबसी का बयान है
बस चल रहा न इस्स घडी
मेरी बेबसी का बयान है

बस चल रहा न इस्स घडी
रास हसरत का निचोड़ दूँ
कास बाहों में अ तोड़ दूं
चाहूँ क्या जानू ना
छीन लूँ छोड़ दूं

इस लम्हे क्या कर जाऊं
इस लम्हे क्या कर जाऊं
इस लम्हे को कर दूँ मैं
जो मुझे चैन मिले आराम मिले

और हो और हो साँस का
शोर हो आंच की ओर बढे
और हो और हो साँस का
शोर हो ताप की ओर चढ़े
और हो और हो और मिले
हम मोरे भी जल जाए
तुझे पहली बार मैं
मिलता हूँ हर दफा
मेरी बेबसी का बयान है

तुझे छीन लूँ या छोड़ दूं
तुझे माँग लूँ या मोड़ दूँ
इस लम्हे क्या कर जाऊं
इस लम्हे क्या कर दूँ मैं
जो मुझे चैन मिले आराम मिले

और हो और हो साँस का
शोर हो आंच की ओर बढे
और हो और हो साँस का
शोर हो ताप की ओर चढ़े
और हो और हो और
मिले हम मोरे भी जल जाए

ले ले ले...
जिया जिया.पिया पिया... ये हे...

मैं हैरत में एक उलझी डोर हुआ
सुलझा दे हो हो
मैं दस्तक़ हूँ तू बांध किवाड़ो सा
खुल जा रे हो...
ओ बेबसी मनन में बसी
आ जीते जीते जी ले सपना

और हो और हो साँस का
शोर हो आंच की ओर बढे
और हो और हो और मिले
हम मोरे भी जल जाए

रोके से ना रुके
यह ना थके
आँधी सी जो चले इन्न सांसो की
पता भी ना चले कहाँ पे क्या जले
है दर्र से, तंन-मॅन की, सिहरन से
हसरत की, सुलगन से
भड़के और, शोला शोलाबुझे
धुंआ धुंआ ओह
धुंआ धुंआ लगे
मुझे धुंआ धुंआ ओह

मेरी बेबसी का बयान है
मेरी बेबसी का बयान है
मेरी बेबसी का बयान है

Aur Ho Q&A

Who wrote Aur Ho's ?

Aur Ho was written by Irshad Kamil.

Who produced Aur Ho's ?

Aur Ho was produced by A.R. Rahman.

When did Mohit Chauhan release Aur Ho?

Mohit Chauhan released Aur Ho on Fri Sep 30 2011.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com