[King "Alpha's Goodbye" के बोल]
[Verse 1]
Yeah, हंसे तो रोना सीख, मिले तो खोना सीख
जो पाप करे ही नहीं उनको भी धोना सीख
सपने पिरोना सीख, सपने ये मारे चीख
अपना अपने को खींचे तो अपनो से दूर होना सीख
हां मैने कहा ठीक, लिख नहीं रहा गीत
मैं लिख रहा वही जो तुझपे भी रहा बीत
इतना क्यों रहा ढीठ, जैसा भी रहा ठीक
ना मांगा बाप से, ना मां से, जीना लिया सीख
मैं खुद्दारी लेके अपने बाप से हूं आया
अपनी मां को जो देखा फिर दिल ना किसी का दुखाया
मेहनत सौ गुना करी तब जाके चार गुना कमाया
जिसमें तीन गुना हैं बांटा, मेरे हिस्से एक आया
उसमें भी मेरी तमन्ना है के सबके साथ बांटू
कोई हाल पूछ ले तो रुक के मैं भी वक्त काटू
ऊंचे ख्याल पूछ ले नीची मिसाल मैं ना आंकू
इस फिक्र से हूं परे की दिल का हिस्सा किससे बांटू
खैर
[Chorus]
I can't thinking stop about it
I cannot tell how it feels
Staying alive is only my passion
Living life is my only dream
[Verse 2]
सांसों की बात करूं, ये बस उधार चाहिए
बाकी खरीद रखा है, जितना संसार चाहिए
ना तन पे कपड़ा महंगा, ना महंगी car चाहिए
जब घर से भूखा निकलूं, घर खुल्ले हजार चाहिए
दोस्ती जो महंगी न पड़े, एक ऐसा यार चाहिए
दोस्त को जो महंगा लगें, वो चीज लाओ चार चाहिए
ना मुझे दिखना कही, ना इश्तेहार चाहिए
बस जब भी मुझे देखो तो दिखेगा प्यार चाहिए
मैं छोड़ चुका सपना देखना बहारों का
जब दुनिया गोल है बहाना क्यों किनारों का?
मैं शायद घोल के पीयू घमंड सितारों का
हम एक से नहीं क्योंकि फर्क है विचारों का
ये खेल अंदर नहीं, इस साल बाहर होगा
कोई साल ऐसा नहीं की राजा खेल से बाहर होगा
कोई साज ऐसा नहीं जो दिल में आके बाहर होगा
एक हाथ में mic होगा, एक में guitar होगा
[Chorus]
I can't thinking stop about it
I cannot tell how it feels
Staying alive is only my passion
Living life is my only dream
Alpha’s Goodbye was written by King.
Alpha’s Goodbye was produced by UKato.
King released Alpha’s Goodbye on Tue Dec 31 2024.