[Skit: Tarana and Alif Abbas Qadri]
तराना जी
क्या एक इंसान को दर्द की आदत भी लग सकती है?
जी हाँ बिलकुल
एक तवायफ़ से बेहतर और कौन जानता होगा?
हमारी ज़िदगी रोज़ ही दर्द देती है
लेकिन मैंने सुना है कि एक इंसान को उतना दर्द तभी मिलता है जब उस इंसान से इतनी मोहब्बत भी मिली हो
आपकी और लैला के मोहब्बत का आलम भी कुछ ऐसा ही रहा होगा ना?
उसके बारे में मुझे भी कुछ बताओ ना
उसके लिए मुझे थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा
Alif aur Tarana - Skit 3 was written by Farhan Khan.
Alif aur Tarana - Skit 3 was produced by Deetocx.
Farhan Khan released Alif aur Tarana - Skit 3 on Thu Dec 12 2024.