हां
बिलोरी निगाहों से करे है सौ इशारे
खिड़की के नीचे नासपीटा सीटी मारे
बिलोरी निगाहों से करे है सौ इशारे
खिड़की के नीचे नासपीटा सीटी मारे
हूर सा चेहरा ईरानी और लेहेज़ा हिन्दुस्तानी
झील सी तेरी आंखों में एक हलचल है तूफानी
देख महफ़िल में आए है जान की देने कुर्बानी
एक मेहबूबा कि खातिर आग दो दो दिलबर जानी
जिनके दिल के engine तेरे 'tation पे है ठहरा
हो.. जिनके दिल के engine तेरे 'tation पे है ठहरा
समझे काहे ऐरा गैरा नथुखैरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
समझे काहे ऐरा गैरा नथुखैरा
समझे काहे ऐरा गैरा नथुखैरा
रात लेके आयी है जश्न तारी, आए हाए हाए
ग़म गलत करने की है अपनी बारी, आए हाए हाए
रात लेके आयी है जश्न तारी, आए हाए हाए
ग़म गलत करने की है अपनी बारी, आए हाए हाए
आज नाचें गाएं ज़रा इश्क़ विश्क़ फरमाएं
और जान जलाने वाली भाड़ में जाए सारी दुनियादारी
आए हाए हाए
आए हाए, ओए होए, ओए
हो दिल के आइने में झांके सुंदरी का चेहरा
हो दिल के आइने में झांके सुंदरी का चेहरा
इश्क़ में हुआ है अंधा थोड़ा बेहरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
बिलोरी निगाहों से करे है सौ इशारे
खिड़की के नीचे नासपीटा सीटी मारे
बिलोरी निगाहों से करे है सौ इशारे
खिड़की के नीचे नासपीटा सीटी मारे
इश्क़ में हुआ है अंधा थोड़ा बेहरा
सैयां मेरा, सैयां मेरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नथुखैरा
ओ, वक़्त का ये सितम है
तुम्हारे तो हम हैं
तुम मगर हो अमानत किसी और की
बस मोहब्बत तुम्हारी है, दौलत हमारी
तुम मगर हो विरासत किसी और की
जिस दिन निकले जान हमारी
इक बार मिलने आना
तुम लेके इजाज़त किसी और की
लेके इजाज़त किसी और की
Aira Gaira (From ”Kalank”) was written by Amitabh Bhattacharya.
Pritam released Aira Gaira (From ”Kalank”) on Sat Apr 13 2019.