[Prateeksha Srivastava "Adhoora" के बोल]
[Verse 1]
आधा-अधूरा, अधूरा सा इज़हार है
कहना बहुत है, ये दिल फिर भी लाचार है
[Chorus]
लाज़मी तो नहीं, मैं तुम जैसी तो नहीं
खुल के जीना मुझे जाने क्यूँ आता नहीं
ख़ुद की सलाखों में हुई, क़ैद हुई
क़ैद हुई
[Verse 2]
छिपते-छिपाते मैं लोगों से चलती रहूँ, जाने क्यूँ
हाथ बढ़ाए कोई तो मैं मुँह मोड़ लूँ, जाने क्यूँ
[Chorus]
लाज़मी तो नहीं, तुम जैसे हो, मैं वो नहीं
खुल के जीना मुझे आज तक आया नहीं
ख़ुद की सलाखों में हुई, क़ैद हुई
क़ैद हुई
[Outro]
क्या कहूँ, क्या ना कहूँ, ये बेचैनियाँ जाती नहीं
चीख़ लूँ जी भर के मैं, ऐसा भी दिन आए कभी
खुल के जीना मुझे क्या पता आए कभी
ख़ुद की सलाखों में नहीं, अब रहना नहीं
Adhoora was written by Prateeksha Srivastava.
Adhoora was produced by Akarsh Shetty.
Prateeksha Srivastava released Adhoora on Fri Sep 05 2025.