Aashiyan Lyrics

[Intro: Shreya Ghoshal]
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ

[Pre-Chorus: Nikhil Paul George]
दबे-दबे पाँव से, आये हौले-हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के, हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गायें
आधी-आधी बाँट लें, आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा, थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ

[Chorus: Shreya Ghoshal]
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ

[Verse: Shreya Ghoshal]
ना हो चार दीवारें, फिर भी झरोखें खुले
बादलों के हो परदे, शाखें हरी, पंखा झलें
ना हो कोई तकरारें, अरे मस्ती, ठहाके चलें
प्यार के सिक्कों से महीने का खर्चा चले

[Pre-Chorus: Nikhil Paul George]
दबे-दबे पाँव से, आये हौले-हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के, हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गायें
आधी-आधी बाँट लें, आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा अपना ये आशियाँ

[Chorus: Shreya Ghoshal and Nikhil Paul George]
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ
इत्ती सी हँसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से, चल बनाएँ आशियाँ

Aashiyan Q&A

Who wrote Aashiyan's ?

Aashiyan was written by Swanand Kirkire.

Who produced Aashiyan's ?

Aashiyan was produced by Pritam.

When did Nikhil Paul George & Shreya Ghoshal release Aashiyan?

Nikhil Paul George & Shreya Ghoshal released Aashiyan on Thu Aug 09 2012.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com