[gini "Aasaan" के बोल]
[Verse 1]
पिंजरे में बैठे ये देखे जहाँ
आँखें हैं नम, कि ये दुनिया
सुंदर बहुत, अजीब भी
डर लगता है मैं अंदर ही सही
कानों में खनके चिड़िया-चूड़ियाँ
हाथों में चमके सूरज और तारों के नाम, कहीं
मिल जाएगी, इस पिंजरे की चाबी
[Chorus]
पर क्या पर खोल, उड़ जाऊँ तो
घर परे, घर मिल जाएगा?
[Post-Chorus]
जीना बाहर, ना है आसान
Hmm
[Verse 2]
बागों में भागे, ये देखे जहाँ
आँखें कर बंद, सब कर दे अनसुना
अभी, मुझ में कहीं
जान है क्या बाकी?
पैरों पे छाले, वो रुक न सका
भूखा और प्यासा, न जाने कब पहुँचेगा
कभी, उसे घर की आस वापस लाएगी
[Chorus]
पर क्या पर खोल, उड़ जाऊँ तो
घर परे, घर मिल जाएगा?
[Post-Chorus]
जीना बाहर, ना है आसान
Hmm
[Bridge]
ना है आसान
Hmm
[Outro]
सुन तो मेरी, देख ये डगर
भागे तेरे पीछे अगर
करे न कदर तो हासिल
खास है सफर
ना मंज़िल
Aasaan was written by gini (IND).
Aasaan was produced by Aditya Shukla.
gini (IND) released Aasaan on Fri Aug 30 2024.