[Chorus]
आस-पास दिल के कौन आजकल ये
मुस्कुराता हुआ, गुनगुनाता हुआ
दिखता है मुझे, आता-जाता हुआ
आस-पास दिल के कौन आजकल ये
मुस्कुराता हुआ, गुनगुनाता हुआ
दिखता है मुझे, आता-जाता हुआ
[Verse 1]
चेहरे पे उसके चाँद जैसी नरमियों का नूर है
चेहरे पे उसके चाँद जैसी नरमियों का नूर है
आँखें हैं रोशन, सुबह जैसी, नींद से वो दूर है
जागे-जागे नैनों से, जाने कितनी रैनों से
दिल चुराता हुआ, होश उड़ाता हुआ
दिखता है मुझे, आता-जाता हुआ
[Verse 2]
कैसे मैं जानूँ, कौन है वो
क्या उसका नाम है
कैसे मैं जानूँ, कौन है वो
क्या उसका नाम है
अब ये वो ही जाने
इस दिल से उसको क्या काम है
लेकिन वो इशारों से
छुप-छुप के सारों से
कुछ बताता हुआ, कुछ छुपाता हुआ
दिखता है मुझे, आता-जाता हुआ
[Chorus]
आस-पास दिल के कौन आजकल ये
मुस्कुराता हुआ, गुनगुनाता हुआ
दिखता है मुझे
Aas Paas was written by Raju Singh & Kumaar.
Aas Paas was produced by Raju Singh.
Sonu Nigam released Aas Paas on Thu Aug 31 2006.