आपके प्यार में हम सँवरने लगे
देख के आपको हम निखरने लगे
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
आप जो इस तरह से तड़पाएँगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएँगे
आप जो इस तरह से तड़पाएँगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएँगे
वो मिल गया, जिसकी हमें कब से तलाश थी
बेचैन सी इन साँसों में जन्मों की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जाएगी, मन मचल जाएगा
रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जाएगी, मन मचल जाएगा
ये लब ज़रा टकराए जो दिलबर के होंठ से
चिंगारियाँ उड़ने लगी शबनम की चोट से
हम सनम, हद से आगे गुज़रने लगे
हम सनम, हद से आगे गुज़रने लगे
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
इस क़दर आप से हम को मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
Aapke Pyaar Mein was written by Sameer.
Aapke Pyaar Mein was produced by Nadeem Shravan.
Alka Yagnik released Aapke Pyaar Mein on Fri Feb 01 2002.