[Intro]
थोड़ी फुर्सत भी, मेरी जान, कभी
बाहों को दीजिए
थोड़ी फुर्सत भी, मेरी जान, कभी
बाहों को दीजिए
[Chorus]
आज की रात, मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात, मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
[Verse 1]
वक़्त बर्बाद न, बिन बात की
बातों में कीजिए
वक़्त बर्बाद न, बिन बात की
बातों में कीजिए
[Chorus]
आज की रात, मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात, मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
[Hook]
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
[Instrumental-break]
[Verse 2]
मेरे महबूब, समझिए ज़रा
मौक़े की नज़ाकत
मेरे महबूब, समझिए ज़रा
मौक़े की नज़ाकत
[Verse 3]
के खरीदी नहीं जा सकती
हसीनों की इजाज़त
नाज़ इतना, मेरी जान
नाज़ इतना भी नहीं
खोखले वादों पे कीजिए
[Chorus]
आज की रात, मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात, मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
[Outro]
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
Aaj Ki Raat was written by Amitabh Bhattacharya.
Aaj Ki Raat was produced by Sachin-Jigar & Abhishek Singh.
Divya-kumar released Aaj Ki Raat on Wed Jul 24 2024.