Aafat (Introductory Verses) by Naezy (Ft. The Schizophrenics)
Aafat (Introductory Verses) by Naezy (Ft. The Schizophrenics)

Aafat (Introductory Verses)

Naezy

Download "Aafat (Introductory Verses)"

Aafat (Introductory Verses) by Naezy (Ft. The Schizophrenics)

Release Date
Tue Jan 07 2014
Performed by
Naezy
About

Aafat is the introductory verses of Naezy (Naved Shaikh). This freestyle rap revolves around his life story, things that affected him and the reality of the system, which has been delivered with a lot of passion, uniqueness and authenticity.

This song is a complete DIY product, shot and recorded by...

Read more ⇣

Aafat (Introductory Verses) Lyrics

पैदा हुआ पला बड़ा हटेली इलाके में
यहाँ सबको करनी थी पटेली हर नाके पे
सब से हटकर
सब से कट्टर
मुंह खोला तो सर पर पत्थर
सबसे खतरनाक, Bombay सत्तर

लोग यहाँ के अलग अलग शौक़ पाले
कोइ लाले cricket में खूब shot मारे
कोइ साले फोकट मैं ही नोट कमा ले
कोइ काले धंधे वाले
कोइ पाले धंधे काले
कोइ जीना दान पे जीये
कोइ सीना तान के जीये!
कोइ पहचान से जीये
कोइ जीना शान से जीये
कोइ सच को जान के झूठी बातें मान के जिये
लेकेन ऐसे बंदे चुनिंदा हैं
जो ज़िंदा हैं, अपने आत्म सम्मान के लिऐ
और मैं उनमें से एक
मुजे देख
मेरा नाम
Naved Shaikh
ना लगाम
ना कोइ break
सच्ची बाते नियत नेक
काला चश्मा, hoodie, पीच bag, नीचे scooty
बाटू हरि जडी बूटी!
मुझे देख कर पर
क्यों जला तू क्यों भला
ले आज मेरी DIO तू चला, जा खुश रे
तुझे क्या पता मेरी क्या कला
तेरी क्या सलाह में लू?
मुजे है पता तेरी हर सलाह
तुझ से सलाह मैं दूं!
दूर रख मशवरे !!
मुजे जो करना है वो करना है
आफत आयें तो लड़ना है
इस्से आगे तो बढ़ना है
K.T लगे तो पढ़ना है
करले तुझको जो करना है
वर्ना ये जिन्दगी बहुत छोटी सी है छोटे!
छोटे सी है छोटे!

मेरी कहानी, अनजानी, दीवानी सी, बेगानी सी
शातिर शानी सी बाते
सब राते कब काटे, कम सो के, कम खा के
हम मौके पर जागे, लिखे rap!
फिर चौके भी मारे
हमने छक्के भी मारे
हम rapping के बारे में
पक्के बिमार है
दम सुट्टे के मारे निकले तो बलग़म थूक्के कम रुक्के
दम हुक्के के मारे
कम कच्चे दिमाग है
हम पक्के बीमार है!
कितने पोट्टो को रस्तों पर लाकर मुक्के भी मारे
बम लुक्खे ये आ रहे
आकर हमको समझा रहे
जो खुद तो लाचार है
जो लुच्चे बेकार है
जो टुच्चे चमार है!
जो कुछ नहीं कमा रहे
जो सब कुछ गवा रहे है..
भाई क्या लेवे इनसे राय जो खुद ही गवार है!
जिनकी हर दिन ही छुट्टी है
आँखों पर पेहनी पट्टी हा
कड़वी असलियत तो ये है
इनकी ज़िन्दगी टट्टी है!
चूतियापन्ति की हद की है
सच्ची हकीकत मे बोलू
मेरी ज़िन्दगी अच्छी है
थोडा बंदो पर सटकी है
मेरे बन्दे सब खतरी है
मेरी बंदगी असली है
पंगा लेना नहीं तू मुझसे
वर्ना डंडा और पसली है !!!

Haaaaa!!!!!

ये किस प्रकार की बस्ती है??
चीज़ें यहाँ पर मेहेंगी
बातें यहाँ पर सस्ती है
लूटेरे यहाँ के मंत्री
अरे दुनिया हम पर हंसती है!
कुछ करो, नहीं आप करो, नहीं आप करो नहीं तुम!
ये करे के वो करे नहीं मैं करू नहीं तुम??
बस इस सवाल में हो गया है देश हमारा घूम
किस बवाल में खो है गया देश हमारा? ढूंढ
आँखें मूँद, उसको खोल, सबको बोल, जाके ढूंढ

मुझको क्या.. मैं बेपरवाह मैं वो कर रहा जो दिल चाह रहा!!
तुझको क्या मैं जो कर रहा मुझको भारा, दिल को प्यारा
कुछ तोहफा है जो अल्लाह ने मुझ पर सौंपा है यारा!
फनकार की मानी तो जानो!
फिर देखो मै फ़नकारा!
लेकिन मेरे सर पर ज़िम्मेदारी
घर पर अकेला मै लड़का
बाकि सब है नारी
मेरे वालिद की दुबई मैं नौकरी है सरकरी
उम्मीदों का पुल बांधा है
दुबई से मुंबई तक !!
मुझ पर है आभारी ..!
बातें कर लिया सारी..!
सच मैं कुछ तो करना है .. !!
BSc की माँ की आँख .. !!!
मुझको rapping करना है..!!!!!!
खुद के ही बलबूते पर
मुझको आगे बढ़ना है
नहीं रुकना है बस चलना है
अब बढ़ना है अब लड़ना है..!
तलवे कटे तो घुटना है..!
सर भी कते नहीं झुकना है ..!!
इलम की दौलत लूटना है..!!
कलम से शौहरत लूटना है ..!
Ncube और Naved को लड़ना है ..!
ये इन दोनों को ही करना है..!!
बाकी दोगली पब्लिक में ऐंवई नहीं दम, फुसकी बम!

फुक फुक सींख फुसकी बम
फुक फुक छिक फुसकी बम
Haha! You know what I mean?

तुम मेरे साथ खेलो
हम तेरे साथ खेलेंगे
तुम हमको आज पेलो
कल तुमको पांच पेलेंगे!
हम सब एक साथ ढकेलेंगे!
मार के जान हम ले लेंगे!
कुछ समझ रहा है क्या भाई?
के English में बोलू?

Alright then listen up
This is Naezy baby!
I'm walking with a hockey
With a knife tucked in my pocket
I'm raw and I'm mocking
All These rappers who are copying
I'm Dropping all the rapping
With proper hip hopping
These rappers just bragging
About swagging and doping
I'm hoping I'm different
From your thing, far better
Than your thing, I'm unloading all the burden from my head and I'm ill, with this schizophrenics baby Naezy see, how it feels, was on tonics now on pills!
I take a chill pill with Nikhil
Each format we spill till we kill!
Each project We thrill till we fill!
The expectations. Experts stating
That "I'm best at making raps
And I'm just honest with my multiple skill!"

This is not to prove that I can also rap in English
But this is to the people who fall so whack in English!
Who think that real hip hop is only slapping English!
Though we bad in English, still we rap in English!
Stop judging us you fools!
You're not our teacher!
We are not amateur!
We have got the features!
Ill mind sick creatures!
In rap we express ourselves!!
We rap what we actually feel
And the language doesn't really matter!
Does it matter? No! It doesn't!

Yeah, Schizophrenics
देसी Hip-Hop ha
This is Naezy
Yeah, ahaan aaa
Schizophrenics bitch
अजीब

Aafat (Introductory Verses) Q&A

Who wrote Aafat (Introductory Verses)'s ?

Aafat (Introductory Verses) was written by Naezy.

When did Naezy release Aafat (Introductory Verses)?

Naezy released Aafat (Introductory Verses) on Tue Jan 07 2014.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com