[Intro]
थोड़ा ठहर, थोड़ा ठहर
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
दिल कह रहा, दिल कह रहा
दे ना सज़ा यूँ बेवजह
[Pre-Chorus]
रूठ कर मुझसे ना जा अभी
भूल कर शिकवा, गिला सभी प्यार का
[Chorus]
आ जाओ मेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना
बाँहों में आओ
कि हो ना पाएँ जुदा हम, पाएँ जुदा हम
ऐसे मुझमें समाओ, समाओ
[Verse]
हर घड़ी लग रही तेरी कमी
ले चली किस गली ये ज़िंदगी
है पता, लापता हूँ प्यार में
अनकही, अनसुनी चाहत जगी
[Pre-Chorus]
जो हुआ, पहले हुआ नहीं
आज तुम कर लो ज़रा यक़ीं प्यार का
[Chorus]
आ जाओ मेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना
बाँहों में आओ
कि हो ना पाएँ जुदा हम, पाएँ जुदा हम
ऐसे मुझमें समाओ
[Verse]
रुत जवाँ, दिल जवाँ, हसरत जवाँ
तू है तो ये भी हैं सारे जवाँ
वो नगर, वो डगर होगी हसीं
तू मिले प्यार से मुझको जहाँ
[Pre-Chorus]
"पाना है तुझको," ये दिल कहे
हर घड़ी अब तो नशा रहे प्यार का
[Chorus]
आ जाओ मेरी तमन्ना, मेरी तमन्ना
बाँहों में आओ
कि हो ना पाएँ जुदा हम, पाएँ जुदा हम
ऐसे मुझमें समाओ
Aa Jao Meri Tamanna was written by Irshad Kamil.
Aa Jao Meri Tamanna was produced by Pritam.
Javed Ali released Aa Jao Meri Tamanna on Fri Nov 06 2009.