[Kishore Kumar "Phoolon Ka Taron Ka" के बोल]
[Chorus]
फूलों का, तारों का, सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
[Verse 1]
जबसे मेरी आँखों से हो गयी तू दूर
तबसे सारे जीवन के सपने हैं चूर
आँखों में नींद ना मन में चैना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
फूलों का, तारों का, सबका कहना है
[Verse 2]
देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल
मैं ना भूला, तू कैसे मुझको गई भूल
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
फूलों का, तारों का, सबका कहना है
[Verse 3]
जीवन के दुखों से यूँ लड़ते नहीं हैं
ऐसे बच के सच से गुज़रते नहीं हैं
सुख की है चाह तो, दुःख भी सहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
[Chorus]
फूलों का, तारों का, सबका कहना है
फूलों का, तारों का, सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर, हमें संग रहना है
[Outro]
लल्ला-लल्ला
Phoolon Ka Taron Ka was written by Anand Bakshi.
Phoolon Ka Taron Ka was produced by R.D. Burman.
Kishore Kumar released Phoolon Ka Taron Ka on Fri Jun 04 1971.