[Chorus]
दुनिया के मेले बहुत है, सुख दुःख झमेले बहुत है
एक तू अकेला नहीं है, जग में अकेले बहुत है
दुनिया के मेले बहुत है, सुख दुःख झमेले बहुत है
एक तू अकेला नहीं है, जग में अकेले बहुत है
दुनिया के मेले बहुत है, सुख दुःख झमेले बहुत है
[Verse 1]
आँसू बड़े कीमती है, इनको ना यूँ ही गिराओ
जिनके ये आँसू भी सूखे, उनके लिये मुस्कुराओं
आँसू बड़े कीमती है, इनको ना यूँ ही गिराओ
जिनके ये आँसू भी सूखे, उनके लिये मुस्कुराओं
ये जिन्दगी एक फूल है, ठुकरा नहीं ये भूल है
[Chorus]
माना अँधेरे बहुत है लेकिन सवेरे बहुत है
एक तू अकेला नहीं है, जग में अकेले बहुत है
दुनिया के मेले बहुत है, सुख दुःख झमेले बहुत है
[Verse 2]
सूरज की ज्योति बने हम, आकाश बाहों में आये
मेहनत के मोती बने हम, सागर का मोती लजाये
सूरज की ज्योति बने हम, आकाश बाहों में आये
मेहनत के मोती बने हम, सागर का मोती लजाये
अपने चमन के हम बागबां
अपने वतन के हम पासबां
[Chorus]
तूफ़ान के धारे बहुत है, फिर भी किनारे बहुत है
एक तू अकेला नहीं है, जग में अकेले बहुत है
दुनिया के मेले बहुत है, सुख दुःख झमेले बहुत है
[Verse 3]
दुनिया ने जाने क्यूँ लूटा, मेरी ख़ुशी का खजाना
किसकी नजर लग गई जो, बिखरा मेरा आशियाना
दुनिया ने जाने क्यूँ लूटा, मेरी ख़ुशी का खजाना
किसकी नजर लग गई जो, बिखरा मेरा आशियाना
सारा शहर है अजनबी, पतझड़ हुई ये जिन्दगी
[Chorus]
पैरों में छाले बहुत है, पर चलने वाले बहुत है
एक तू अकेला नहीं है, जग में अकेले बहुत है
दुनिया के मेले बहुत है, सुख दुःख झमेले बहुत है
एक तू अकेला नहीं है, जग में अकेले बहुत है
Duniya Ke Mele Bahut was written by Maya Govind.
Duniya Ke Mele Bahut was produced by Bappi Lahiri.
Lata Mangeshkar & Vinod Rathor released Duniya Ke Mele Bahut on Tue Oct 10 1995.