यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना
यारा सीली सीली, यारा सीली सीली
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना
ये भी कोई जीना हैं, ये भी कोई जीना हैं
ये भी कोई मरना
यारा सीली सीली बिरहा के रात का जलना
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
टूटे हुए चूड़ियों से जोड़ूं ये कलाई मैं
पिछली गली में जाने क्या छोड़ आई मैं
टूटे हुए चूड़ियों से जोड़ूं ये कलाई मैं
पिछली गली में जाने क्या छोड़ आई मैं
बीती हुई गलियों से
बीती हुई गलियों से, फिर से गुज़रना
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
ओ यारा सीली सीली बिरहा के रात का जलना
यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
पैरों में ना साया कोई सर पे ना साये रे
मेरे साथ जाये ना मेरी परछांई रे
पैरों में ना साया कोई सर पे ना साये रे
मेरे साथ जाये ना मेरी परछांई रे
बाहर उजाड़ा हैं
बाहर उजाड़ा हैं, अन्दर वीराना
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
ओ यारा सीली सीली बिरहा के रात का जलना
यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
यार, डोल, यारा, डोला
यारा, डोला
Yara Seeli Seeli was written by Gulzar.
Yara Seeli Seeli was produced by Pt. Hridaynath Mangeshkar.
Lata Mangeshkar released Yara Seeli Seeli on Thu Dec 30 1999.