मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
दिलवाले हम, दिलवाले तुम
बढ़ते चलें यूँ ही कदम
मतवाले हम
औरों के काम आजा, मिल-मिल के झेलता जा
मुश्किल जो राहों में है
मतवाला नाम है, मस्ती से काम है
मस्ती निगाहों में है
डिल जब डोले मचल-मचल के
फिर क्या चलना सँभल-सँभल के?
दिल है जवाँ, काहे का ग़म?
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
सारे रंगीं नज़ारे अपने दम से हैं प्यारे
हमको नज़ारों से क्या?
हर दिल के प्यार हम, सबकी बहार हम
हमको बहारों से क्या?
सब से नैना मिला-मिला के
दिल की कलियाँ खिला-खिला के
चलते चलें लहरा के हम
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
कैसा जीना अकेले? ग़ैरों का दर्द ले-ले
अपना तो काम यही
अपना तो सिन यही, अपना तो दिन यही
अपनी तो शाम यही
गिरते जन को उठा-उठा के
हर रोते को हँसा-हँसा के
गाए जा तू जब तक है दम
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
Matwale Hum Matwale Tum was written by Majrooh Sultanpuri.
Matwale Hum Matwale Tum was produced by Kishore Kumar.
Kishore Kumar released Matwale Hum Matwale Tum on Sat Dec 17 1960.