तंदा ना रे, ता ना रे, आनंद में
तंदा ना रे, ता ना रे, आनंद में
तंदा ना रे, ता ना रे, आनंद में
तंदा ना रे, ता ना रे, आनंद में
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
छोटी छोटी कुटियाँ में स्वर्ग है यहाँ
और छोटे छोटे दिल में बेहता प्यार का ये झरना
पंछी जो उड़ना चाहे तो पटाख़ा है क्या
ये प्यार ही काफी है, कोई पैसा-वैसा क्या करना है
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
आसमानो में आनंद
मिट्टी में भी है आनंद
ये धरती चीर के उगने वाले अंकुर में आनंद
धूप का सर्दी में आनंद
नदी का वर्षा में आनंद
और वर्षा में बदले भूमि के रंगो में आनंद
जीवन का ये आनंद
सौ बरसो का आनंद
सजनी दुनिया में हर दिल की धड़कन में आनंद आनंद
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
तंदा ना रे, नारे नारे ना ना ना ना
तंदा ना रे, नारे ना ना अ आ
तंदा ना रे, नारे नारे तंदा नारे ना
नारे तंदा ना रे नारे नारे तंदा ना रे ना
तेरी साँसों में महके ढलती उम्र का आनंद
तुम अगले जन्म में फिरसे मिलो तो और भी आनंद
ठंडी रातों में तेरी बदन की गर्मी का आनंद
और जीवन भर जो तुमने दिया है जीने का आनंद
अपने पन में आनंद
रिश्तों में भी आनंद
छलके औरो के खातिर जो आँसूं है आनंद-आनंद
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
छोटी छोटी कुटियाँ में स्वर्ग है यहाँ
और छोटे छोटे दिल में बेहता प्यार का ये झरना
पंछी जो उड़ना चाहे तो पटाख़ा है क्या
ये प्यार ही काफी है, कोई पैसा-वैसा क्या करना है
प्यारे पंछी बाँहों में
गाती कोयल राहों में
धरती पे यही तो ख़ुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नहीं है
Pyaare Panchhi was written by P.K. Mishra.
A. R. Rahman & K. J. Yesudas released Pyaare Panchhi on Fri Aug 23 1996.