Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
Jagjit Singh
The song was originally sung by Hemant Kumar for the Indian film Pyaasa (1957). The lyrics were penned by Sahir Ludhianvi while S. D. Burman composed the song. Jagjit Singh voiced the song for his 2003 album Close To My Heart.
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगीं, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
ख़ुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की तो ग़म की गर्द मिली
ख़ुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़्मे चाहे तो आह-ए-सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया, जो ग़म-ख़्वार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगीं, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
बिछड़ गया, बिछड़ गया
बिछड़ गया हर साथी दे कर पल-दो-पल का साथ
किसको फ़ुर्सत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगीं, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
उफ़ ना करेंगे, लब सी लेंगे, आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म १०० बार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगीं, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगीं, काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
Jane Woh Kaise Log The was written by Sahir Ludhianvi.
Jane Woh Kaise Log The was produced by S.D. Burman.
Jagjit Singh released Jane Woh Kaise Log The on Wed Jan 01 2003.