[Chorus]
तेरे बिना मर्ज़ आधा-अधूरा है
एक धुँध है, शाम है, ना सवेरा है
तनहा हूँ मैं, फिर भी तनहा नहीं
डर ये है कि फ़ना हो ना जाऊँ
[Post-Chorus]
आजा ना, निगाहों से इल्ज़ाम दे
अदाओं से पैग़ाम दे, कोई तो मुझे नाम दे
इश्क़ है बद-गुमाँ
आजा ना, निगाहों से इल्ज़ाम दे
अदाओं से पैग़ाम दे, कोई तो मुझे नाम दे
इश्क़ है बद-गुमाँ
[Verse 1]
तू नदी का किनारा
गुमनाम सा मैं हूँ सफ़ीना
तू है मौसम बहारा
सूखी-सूखी मैं हिना
जाँ मेरी है फँसी एक मुलाक़ात में
कैसे मैं अब जियूँ ऐसे हालात में?
सर पे ग़म का है जो आसमाँ
[Chorus]
तेरे बिना मर्ज़ आधा-अधूरा है
एक धुँध है, शाम है, ना सवेरा है
तनहा हूँ मैं, फिर भी तनहा नहीं
डर ये है कि फ़ना हो ना जाऊँ
[Verse 2]
बेसबर हो रही हैं ये मेरी बाँहें
तू कहाँ है?
बेनज़र हो रही हैं ये निगाहें
तू कहाँ?
अपने दिल से मेरा हक़ मिटाने लगे
मेरे हर ख़ाब को तुम जलाने लगे
दिल में भरने लगा है धुआँ
[Chorus]
तेरे बिना मर्ज़ आधा-अधूरा है
एक धुँध है, शाम है, ना सवेरा है
तनहा हूँ मैं, फिर भी तनहा नहीं
डर ये है कि फ़ना हो ना जाऊँ
[Post-Chorus]
आजा ना, निगाहों से इल्ज़ाम दे
अदाओं से पैग़ाम दे, कोई तो मुझे नाम दे
इश्क़ है बद-गुमाँ
Tere Bina was written by Raqueeb Alam.
Tere Bina was produced by Asad Khan.
Arijit Singh & Aakanksha Sharma released Tere Bina on Fri Dec 22 2017.