Ramji Ke Charmo Mein

Poonam-thakkar

Download "Ramji Ke Charmo Mein"

Ramji Ke Charmo Mein by Poonam Thakkar

Performed by
Poonam-thakkar
Produced by
Blue Fox Media
Writed by
Traditional

Ramji Ke Charmo Mein Lyrics

आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में
राम जी के चरणों में
प्रभु जी के चरणों में
राम जी के चरणों में
प्रभु जी के चरणों में

ये जग सपना है
कोई नही अपना है
ये जग सपना है
कोई नही अपना है
रामजी को अपना बना
बैठ राम जी के चरणो में
रामजी को अपना बना
बैठ राम जी के चरणो में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में

सुबह और शाम हुई
उमर तमाम हुई
सुबह और शाम हुई
उमर तमाम हुई
थोडा तो समय निकाल
बैठ राम जी के चरणो में
थोडा तो समय निकाल
बैठ राम जी के चरणो में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में

पाप और पुण्य सभी
राम जी को अर्पण है
पाप और पुण्य सभी
राम जी को अर्पण है
राम जी को दुनिया बना
बैठ राम जी के चरणो में
राम जी को दुनिया बना
बैठ राम जी के चरणो में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में

करुणा की एक नजर
हम पर पड़ आई
करुणा की एक नजर
हम पर पड़ आई
तेरा उद्धार होगा
बैठ राम जी के चरणो में
तेरा उद्धार होगा
बैठ राम जी के चरणो में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में
आ मन बैठ जरा
श्री राम जी के चरणों में

Ramji Ke Charmo Mein Q&A

Who wrote Ramji Ke Charmo Mein's ?

Ramji Ke Charmo Mein was written by Traditional.

Who produced Ramji Ke Charmo Mein's ?

Ramji Ke Charmo Mein was produced by Blue Fox Media.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com